Medical Help for Slum People


#भायंदर पश्चिम बजरंग नगर स्लम एरिया कि रहिवासी यह महिला है इनकी माताजी जो ६० वर्ष की बुजुर्ग महिला को 4 महीने पहले #मछली का कांटा पैर में #चुभ गया था और वह काटा पैर में रह जाने के कारण उनके पैर की उंगलियां और अंगूठा पूरी तरह से #सड़ चुका था ये महिला आपनी बुजुर्ग पीड़ित माता जी को लेकर वहां के हर #नगरसेवक,समाजसेवकों के दरवाजे गई हर कोई सिर्फ उसकी पीड़ा देख रहा था परंतु #सहयोग कहीं नहीं पीड़िता #दर्द से जोर जोर से चिलती रोती परंतु बड़े दुख की बात है कि सभी उसकी पीड़ा, दर्द को देखकर भी नजरअंदाज कर देते थे आज से १०दिन पहले ये मा, बेटी मेरे संपर्क मै आए आपनी आपबीती मुझे बताई मैंने उनकी स्थिति देखी मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने उनके पैर की तस्वीर लेकर काफी जगह पर लोगों से #संपर्क किया कि कोई तो आगे आकर इनकी मदद करें परंतु सिर्फ #आश्वासन मिला मेरे कहने पर दो बार यह #शताब्दी भी गई वहां पर भी हमारी काफी बातचीत होती रही परंतु वहां भी कुछ नहीं हुआ यहां के कुछ डॉक्टरों से मैंने संपर्क किया  वहां पर भी यह गई वहां पर भी मात्र सिर्फ चेकअब करके इन्हें भेज दिया गया तब मेरी चर्चा समाज सेवक #केतन बारिया जी से हुई इनका सारा हाल उन्हें बताया केतन जी ने  मुझे कहा कि मैडम आप इन्हें एडमिट कर दीजिए #सारा खर्चा हम उठाएंगे मैंने तुरंत बातचीत करके बुजुर्ग महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया और आज #सुबह ही उनके पैर का ऑपरेशन हुआ #डॉक्टर ने कहा कि अगर ऑपरेशन को और देरी हो जाती तो उनका पूरा पैर काटना पड़ता और वह #अपाहिज हो जाती परंतु #माता रानी के आशीर्वाद से यह ऑपरेशन सफल रहा और  बुजुर्ग महिला का और उनकी बेटी का हमें आशीर्वाद मिला इस #पुण्य के काम के लिए मैं श्री #केतन बारिया जी, डॉक्टर #प्रकाश जाधव जी और सारे स्टाफ का बहुत-बहुत #धन्यवाद करूंगी कि उनके कारण आज एक बुजुर्ग महिला की पीड़ा #समाप्त हुई और माता एवं बेटी कि पीड़ा दूर हुई  धन्यवाद
#जन सेविका :- भावना तिवाडी

Contact Us

Shop No 1, Jai kanchan ganga building Narona compound near cross Garden Bhayander. West Thane 401101.
 
bhavanatiwadi222@gmail.com

© 2024 | Bhavana Foundation Trust

Designed & Maintained by Webxces