Sangharsh for community toilet's in slum


बड़ी खुशी की बात है दोस्तों आज मेरी मेहनत रंग लाई मीरा रोड स्टेशन के यहां गांव देवी नामक स्लम एरिया है जहा की आबादी करीबन 700-800 है मेरे अंदाजे से ज्यादा ही होगी बीते कई सालों से यहां के रही वासियों शौचालय की सुविधा नहीं थी और सुलभशौचालय वहां था वह इनके परिसर से काफी दूर था और वहा पैसे देकर शौच की सुविधा थी जिसके चलते यहां की गरीब जनता इस कारण से अत्यधिक त्रस्त जीवन बिता रही थी अगर घर मैं 5 लोग हो तो वो जब भी शौचालय जाए पैसे देने होते थे क्या बचाए और कितना दे यहां की महिलाएं पुरुष वृद्ध महिलाएं दिव्यांग लोग बच्चे जवान बच्चियां काफी परेशानियों से जूझ रही थी क्योंकि असमय कभी भी इन्हें शौच जाना होता था और रास्ते में जवान बच्चियों को कई गर्दुल्ले और नशेड़ी लोग छेड़ा करते थे कुछ बच्चे, पुरुष रेलवे ट्रैक पर जाते थे जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं हमेशा बनी रहती थी आज से करीब सात से आठ महीने पहले 40 से लेकर 50 लोग अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आए थे बकायदा इन लोगो ने लिखित एप्लीकेशन मुझे दी रहीवासियों ने मुझे अपने हस्ताक्षर के साथ अर्जी दी इसके बाद एमबीएमस से लिखित व्यवहार जारी रखा समस्या अत्यधिक आई कई प्रतिनिधियों ने अधिकारियों ने रोड़े अटकाए रेलवे की जगह है यहां शौचालय नहीं बन सकता यही मुझे हमेशा ऑब्जेक्शन आता रहा mbmc महापौर Jyotsna Hasanale  जी ने सहयोग किया कई बार गावदेवी स्थान के रहीवासिओ को साथ ले मैं मोर्चा लेकर mbmc के अधिकारी कमिश्नर, महापौर के पास गई परंतु निराशा ही हाथ लगती साल भर की रोजाना की मेहनत के बाद अब खुशी की लहर छा गई मीरा रोड गावदेवी परिसर मैं सोचालय निर्माण का कार्य जोरो मैं शुरू होगया है और जहा 10 से 12 शौचालय की बात हमने की थी वहां 20 शौचालय बन रहे है मेहनत और लगन से हम क्या नहीं कर सकते सच्चाई की ताकत आपके पास हो अपने आप पर भरोसा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं आज जब मैं यहां गई तो यहां की महिलाओं के चेहरे पर खुशी थी  सालों से जो संघर्ष यहां के रहिवासी मात्र शौचालय के लिए कर रहे थे वह आज जाकर पूरी हुई अब भले ही इसका उद्घाटन कोई और करें भले इसका श्रेय कोई और ले हमारी मेहनत सफल हुई बस मैं इतना जानती हूं धन्यवाद
               🙏💐भावना फाउंडेशन💐🙏

जहा संघर्ष आसमान छूता है वहा जीत निश्चित है गाव देवी मीरा रोड स्टेशन के यहा बसा करीबन हजारों की आबादी से बना यह स्लम एरिया जहा हम 22 वि सदी मैं कदम रख चुके परंतु माता बहनों को शौचालय की सुविधा नहीं थी आज से 8 महीने पहले यहां के कई स्थानिक अपनी परेशानी लेकर मेरे पास आए थे और तब से मेरा इनके लिए संघर्ष शुरु था कई परेशानियां कई रुकावटें भी आई, जैसे स्टेशन के बाहर शौचालय नहीं बनाया जा सकता यह रेलवे की जगह है, यहा जगह नहीं है, कई प्रतिनिधियों ने मेरे इस काम में रुकावटें पैदा किया करते थे, महानगर पालिका के अधिकारियों ने सख्त मना कर दिया यहां शौचालय नहीं बन सकता फिर भी मैं ना रुकी ना थकी सारी रुकावट को नजरअंदाज करते हुए अपने ध्येय की और लक्ष्य केंद्रित करते हुए आगे बढ़ती गई क्योंकि मैंने यहां के लोगों को वचन दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए सोचालय तो यहां जरूर बनेगा और मेरा यह विश्वास रंग लाया और जीत तो निश्चित थी मीरा रोड स्टेशन गांव देवी नामक स्थान के सभी लोगों को जल्द से जल्द शौचालय की सुविधा उपलब्ध होने वाली है और कार्य भी बहुत ही जोरों में शुरु है रुकावटें तो कई आती है दोस्तों हमारे अपने ही हमारी जड़ भी काटते हैं परंतु हमें हर स्थिति को नजरअंदाज करते हुवे आगे बढ़ते रहना है। मीरा भायंदर मेट्रो सिटी कहे जाने वाले शहर मैं कई स्थानो पर लोगोंको शौचालय की सुविधा नहीं है आज भी हमारे शहर में कई महिलाएं बच्चियो को खुले में शौच जाने पर मजबूर है जहां सुविधा देनी चाहिए वहां राजनीति खेली जाती है और वह काम वहां का वही धरा रह जाता है सिर्फ कहना नहीं है करके दिखाना है 
              💐भावना फाउंडेशन 💐

 


Contact Us

Shop No 1, Jai kanchan ganga building Narona compound near cross Garden Bhayander. West Thane 401101.
 
bhavanatiwadi222@gmail.com

© 2024 | Bhavana Foundation Trust

Designed & Maintained by Webxces